जीवन की बगिया का फूल है नारी-महिला दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास
जीवन की बगिया का फूल है नारी-महिला दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास
Share:

8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही साथ जानिए इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.

8 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1911 - अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रथम बार मनाया गया था.
2001 - इस्रायल में शेरोन के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता सरकार ने शपथ ली.
2006 - रूस ने ईरान मामले पर अपना प्रस्ताव वापस लिया.
2008 -
बम्बई शेयर बाज़ार ने सूचीबद्धता से संबंधित प्रावधानों को पूरा नहीं करने के कारण दस कंपनियों के शेयरों में कारोबार निलंबित कर दिया.
फ़िल्म फ़ेयर आफ़ फ़ुटपाथ ने काहिरा इंटरनेशनल फ़ेस्टीवल फ़ॉर चिल्ड्रेन में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
2009- भारत के अग्रणी गोल्फ ख़िलाड़ी ज्योति रंधावा ने थाइलैंड ओपन ख़िताब जीता.
8 मार्च को जन्मे व्यक्ति
1864 - हरि नारायण आपटे - प्रसिद्ध मराठी भाषी उपन्यासकार, नाटककार तथा कवि.
1889 -
गोपी चन्द भार्गव - 'गाँधी स्मारक निधि' के प्रथम अध्यक्ष, गाँधीवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री.
विश्वनाथ दास - भारतीय राजनीतिज्ञ थे. ये ब्रिटिश भारत के उड़ीसा प्रान्त के मुख्यमंत्री रहे.
1897 - दामेर्ला रामाराव, भारतीय कलाकार.
1921 - साहिर लुधियानवी, भारतीय गीतकार और कवि
1953 - वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री.
1955 - जिम्मी जॉर्ज, भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं.
1975 - फ़रदीन ख़ान, भारतीय अभिनेता.

8 मार्च को हुए निधन
1535 - रानी कर्णावती, मेवाड़ की रानी थी.
1957 - बाल गंगाधर खेर - भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता.
2015- विनोद मेहता- आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार

8 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
  अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

महिला दिवस विशेष- एक लाख महिलाओ को मिलेगा रोज़गार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

भारतीय अभिनेता अनुपम खेर के जन्म दिवस के साथ ही साथ जानिए आज का इतिहास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -