मुमताज़ का मकबरा है या प्राचीन मंदिर है 'ताजमहल' ? इतिहासकार बोले- 22 बंद कमरों में छिपा है राज...
मुमताज़ का मकबरा है या प्राचीन मंदिर है 'ताजमहल' ? इतिहासकार बोले- 22 बंद कमरों में छिपा है राज...
Share:

आगरा: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल एक बार फिर विवादों में आ गया है. दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें ताजमहल के नीचे 22 कमरों का जिक्र करते हुए उन्हें खोलने की बात कही गई है. जिस पर आगरा के इतिहासकार राजकिशोर का कहना है कि यदि 22 कमरे खुलते हैं तो ये पता चल जाएगा कि यहां मंदिर था या नहीं? इतिहासकार राज किशोर ने कहा कि, '22 कमरों में यदि किसी किस्म के मंदिर के चिन्ह मिलते हैं तो पता चलेगा कि किसी काल में ये मंदिर था न कि मकबरा और अगर कोई चिन्ह नहीं मिलता है तो ये विवाद हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा. इसलिए ये आवश्यक है कि 22 कमरों को खोला जाए और याचिकाकर्ता ने उचित मांग की है.'

इतिहासकार राज किशोर ने आगे कहा कि, 'ताजमहल के नीचे बने 22 कमरों तक जाने के लिए पहले रास्ता था, मगर 45 वर्ष पूर्व ASI ने उस रास्ते को बंद कर दिया था. उन 22 कमरों में क्या है? ये रहस्य अब तक नहीं खुल सका है.' राज किशोर ने कहा कि ताजमहल के इन 22 कमरों के खोलने के बाद ताजमहल से संबंधित सभी रहस्य सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि, 'जिस समय ताजमहल का निर्माण हुआ, उस समय शाहजहां दक्षिण भारत में था. मुमताज भी उनके साथ थी. बुराहनपुर में मुमताज का इंतकाल हुआ. शाहजहां का बेटा सूजा, मुमताज के शव को लेकर आगरा आया, पहले मुमताज को ताजमहल की मुख्य इमारत और संग्रहालय के बीच में दफनाया गया और उसके 6 माह बाद उसके शव को ताजमहल के मुख्य मकबरे में दफन किया गया.'

ताजमहल के निर्माण के दौरान कहाँ था शाहजहां ?

इतिहासकार राजकिशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जब इतनी बड़ी इमरात का निर्माण हो रहा था तो शाहजहां ताजमहल में क्यों नहीं था?' इतिहासकार ने ये भी संभावना जताई है कि, 'हो सकता है कि ताजमहल इमारत का निर्माण पहले हो चुका हो और शाहजहां ने उसमें परिवर्तन करवाया हो.' इतिहासकार राजकिशोर ने कहा कि, 'ताजमहल जिस स्थान पर है, वह जयपुर के राजा मान सिंह की संपत्ति थी. शाहजहां ने मान सिंह के पोते राजा जय सिंह को ताजमहल के एवज में चार इमारत दी थी.' राजकिशोर शर्मा बताते हैं कि उनके पास वो आदेश भी मौजूद है, जिसमें ताजमहल के निर्माण के लिए 230 बैलगाड़ी संगमरमर लाने का उल्लेख है.

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर SHO पर गिरी गाज, नए अफसर को मिला चार्ज

नहीं रुकेगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, कल नई तारीख देगी अदालत

ख़त्म हुआ इंतज़ार, 13 मई से शुरू हो रहा है विश्व प्रसिद्ध माउंट अबू समर फेस्टिवल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -