एक बुजर्ग पति पत्नी को अपने जवानी के दिन ताजा करने की सूझी
तब उन्होंने सोचा क्यों न हम एक बार फिर से वैसे ही छुप छुप कर मिले
दोनों ही इसके लिए तैयार हो गए और कहा की
हम एक बार फिर से उस पुराने पहाड़ पर मिलेंगे में तुम्हारा इन्तेजार करुगा
बुजुर्ग व्यक्ति स्टाइलिश अंदाज में तैयार हो कर पहाड़ पर अपनी पत्नी का इन्तेजार करने लगा
एक घंटा बीतने पर भी बुजुर्ग महिला वहा नहीं आई देखते ही देखते तीन घंटे बीत गए पर महिला वहा नहीं आई
गुस्से में बुजुर्ग व्यक्ति घर पहुंचे तो देखा महिला कुर्सी पर बैठी मुस्करा रही थी
बुजुर्ग व्यक्ति लाल पीले होते हुए में पागलो की तरह तीन घंटे से तुम्हारा पहाड़ पर इंतजार कर रहा हु
तूम आई क्यों नहीं ?
महिला शरमाते हुए
मम्मी ने घर से निकलने ही नहीं दिया |