अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरु
अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरु
Share:

नई दिल्ली : हिंदुओं के आराध्य भगवान शिवजी के दर्शन के लिए लोग सालभर इंतजार करते है। 2 जुलाई से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए की जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं की अग्रिम बुकिंग शुरु हो चुकी है। इस साल की यात्रा 2 जुलाई को शुरु होकर 18 अगस्त को खत्म होगी।

एक प्रवक्ता ने बताया कि इस साल पवन हंस लिमिटेड और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड, नीलग्रंथ-पंजतरणी-नीलग्रंथ सेक्टर और हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराएंगे।

हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुकिंग की सारी जानकारी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिंक भी मौजूद है। पंजरतणी-नीलग्रंथ मार्ग पर एक ओर की हेलीकॉप्टर यात्रा का शुल्क 2000 रुपए है।

वहीं पहलगाम-पंजतरमी-पहलगाम मार्ग पर यात्रा शुल्क 4300 रुपए है, इनमें 12.6 प्रतिशत सर्विस टैक्स भी जुड़ा हुआ है। हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा परमिट हासिल करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन विमान में सवार होते समय डॉक्टर व संस्थान द्वारा जारी किए गए स्वास्थय प्रमाण पत्र का पास में होना जरुरी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -