तेज हवा के साथ बारिश ने बनाया मौसम खुश्क

नई दिल्ली : देश की राजधानी में मौसम के मिजाज के करवट लेने से मौसम सुहाना हो गया है औऱ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार की सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। बादल और फिर तेज हवाओं के बाद हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में अच्‍छी बारिश होने के आसार हैं। तापमान के गिरावट से लोग राहत महसूस करेंगे। मौसम विबाग के नैज्ञानिक जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसी कारण मौसम में बदलाव हो रहे है।

जिस तरह से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है, उसके अनुसार, कहा जा सकता है कि आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कई जगहों पर ऐसे ही तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी। हालांकि, तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -