1. ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे.
जन्मदिन मुबारक.
2. हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वो इंसान रहे.
हैप्पी बर्थडे.