बिना पार्लर जाए चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल
बिना पार्लर जाए चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल
Share:

महिलाएं अपनी सुंदरता बरक़रार रखने के लिए कितने उपाय करती हैं. उनकी सुंदरता पर कोई दाग आएं उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है. खास कर अगर चेहरे पर बाल हो तो उन्हें चिंता हो जाती है. लेकिन आप परेशान न हो, हम आपको बताते है उपाए. सुन्दर और दाग रहित त्वचा और चेहरे से बाल हटाने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास उपाय. इन उपाय से आप अपने चेहरे के ांसाहहए बाल हटा सकते हैं और चेहरे को सुन्दर बना सकते हैं. 

शुगर और लेमन 

शक्कर का पानी और नींबू का जूस से बना स्क्रब फेस पर अप्लाई कीजिए. इससे आपकी स्किन का कलर भी साफ़ होगा और आपके चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल निकल जायेंगे. इस स्क्रब को आप बॉडी के दूसरे पार्ट पर भी अप्लाई कर सकते है. 

सामाग्री 
•     2 चम्मच शुगर 
•     10 चम्मच पानी 
•     2 चम्मच निम्बू का रस 
•     1 छोटा कटोरी 

विधि 
•     शुगर और पानी को बाउल में ले लीजिए. 
•     अब इसमें लेमन जूस डाल कर मिक्स कीजिए. 
•     इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइए. बस ध्यान रहे की इस पेस्ट को चेहरे पर बाल की डायरेक्शन में ही  लगाएं. 
•     फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. 
•     इसे सूखने पर रब करके चेहरे से हटाए और ठन्डे पानी से मुह धोलें. 
•     इस प्रक्रिया को वीक में तीन बार जरूर करें. 

एक्स्ट्रा ग्लोइंग फेस पाने के लिए ट्राय करें व्हिस्की फेशियल

फंकी लुक चाहते हैं ट्राय करें लेग चैन

एक्सपायर होते ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह बचाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -