आज रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के लिए बहुत ही ख़ास मैच है जिसमे जीतना उनके लिए काफी जरुरी है. यदि आज का मैच बैंगलोर हार जाता है तो आईपीएल-10 से टीम बाहर हो जाएगी. टॉस ने बैंगलोर का साथ नहीं दिया.
जी हाँ गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला है. वैसे अभी तक गुजरात लायंस का भी परफॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा यदि पहले की तरह गुजरात खेला तो जीत बैंगलोर की हो सकती है.
लेकिन यह तो मैच देखने के बाद ही पता चलेगा. जानकारी दे दे कि बैंगलोर इस समय पॉइंट टेबल में छटवे स्थान पर है वही गुजरात लाइंस आखरी स्थान पर. ऐसे में दोनों ही टीम के लिए आज का मैच जीतना जरुरी है लेकिन ऐसा हो नहीं सकता.
विनोद खन्ना नहीं रहे सुन अमिताभ अपना इंटरव्यू रोक भागे-भागे सीधे अस्पताल पहुंचे
प्रियंका की ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का रहा खासा क्रेज
Video : बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वालों का होता है ये हाल