सरकार बुलाएगी दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
सरकार बुलाएगी दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली की राज्य सरकार द्वारा आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। दरअसल दिल्ली में बढ़ते महिला अपराध को लेकर यह सत्र बुलाने पर चर्चा की गई। इस दौरान यह तय किया गया कि विधानसभा का यह सत्र 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला सुरक्षा पर ध्यान दिए जाने की चर्चा की जाएगी। साथ ही यह बात की सामने आई कि सरकार हाल ही में हुए मीनाक्षी मर्डर केस के लिए जांच आयोग बनाएगी। यह जांच आयोग इस हत्याकांड के पूरे मसले पर जांच करेगा।

इसमें पुलिस की भूमिका की बात भी सामने रखी जा सकती है। दिल्ली कैबिनेट की बैठक में बीआरटी को समाप्त करने की बात भी सामने रखी गई। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इस दौरान यह बात सामने आई कि 28 जुलाई को महिला सुरक्षा को लेकर आयोजित किया जाने वाला यह सत्र एक दिन का होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ते जा रहे थे। ऐसे में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किए जाने वाले उपायों और अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -