गूगल के द्वारा अपने डूडल के माध्यम से बताय गया मदर्स डे का इतिहास. मदर्स डे के पीछे एक छोटा सा इतिहास जुड़ा हुआ है. ऐना मैरी जार्विस ने अपनी माँ ऐंन मरिया जार्विस के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए इस तरह की प्रथा शुरुआत की थी.
एना जार्विस ने 10 मई 1908 को एक स्कूल में सार्वजनिक सेवा आयोजित की जहां उनकी माँ टीचर हुआ करती थी. इस तरह से मदर्स डे की शुरुआत हुई.
दिवंगत अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस विल्सन ने 9 मई 1914 को एना मर्री जार्विस के अथक प्रयासों के बाद एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर मई के दूसरे रविवार को माताओ के प्रति प्यार और श्रद्धा को जाहिर करने के लिए इसे राष्ट्रिय दिवस के रूप में मानाने की घोषणा कर दी है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
बड़े ब्रांड पर बड़ा डिस्काउंट देगा फिल्पकार्ट का Big 10 !
फ्लिपकार्ट सेल में गूगल, मोटोरोला, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा इतना डिस्काउंट !
PM मोदी को सबसे मुर्ख प्रधानमंत्री बताने पर Google पर FIR दर्ज़