एक ही झटके में इतने गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए नई कीमतें
एक ही झटके में इतने गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए नई कीमतें
Share:

नई दिल्ली: सोना-चांदी खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। गत दो वर्षों में पहली बार ऐसा मौका आया है जब सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। विदेश में इन धातुओं की कीमतों में भारी कमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते सोने की कीमत 700 रुपए गिरकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई थी। वहीं, चांदी की कीमत 2,450 रुपए की गिरावट के साथ 45,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।

हालांकि बाजार में वैवाहिक मांग होने के बाद भी वैश्विक गिरावट इनकी कीमतों पर हावी है। आपको बता दें कि बीते हफ्ते सोना हाजिर 54.85 डॉलर यानी 3.62 फीसद टूटकर 1,459.05 डॉलर प्रति औंस पर ही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 51.60 डॉलर यानी 3.41 प्रतिशत की कमज़ोरी के साथ 1,459.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में सुलह की उम्मीद से सोने पर दबाव बना हुआ है। वैश्विक बाजार में चांदी हाजिर भी 1.30 डॉलर यानी 7.20 फीसद घटकर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

पिछले हफ्ते में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपए यानी 1.75 प्रतिशत टूटकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर के दामों में इतनी ही कमी के साथ आखिरी कारोबारी दिवस पर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 30,200 रुपए आ गई। वहीं, चांदी हाजिर 2,450 रुपए यानी 5.11 प्रतिशत कमज़ोर होकर 45,450 रुपए प्रति किग्रा रह गया।

तेजस एक्सप्रेस ने पहले महीने में ही की 70 लाख रुपये की कमाई

मोदी सरकार के इस फैसले से पाक और सऊदी को हो सकता है नुकसान, जानें पूरा मामला

खुशखबरी ! काफी सस्ता हो सकता है पेट्रोल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -