जून में अब तक इतना महंगा हुआ सोना, खरीदने से पहले यहां चेक करे भाव
जून में अब तक इतना महंगा हुआ सोना, खरीदने से पहले यहां चेक करे भाव
Share:

जून के आरम्भ में ही सोने की कीमतों (Gold Price in June) में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में शुक्रवार को भी सोने की कीमत 51 हजार के पार रही है। जून के आरभिंक 3 दिनों में सोने की कीमत (Gold Price) 277 रुपये चढ़ी है। 31 मई को सोने की कीमत 51 हजार 192 रुपये पर बंद हुई थी। 3 जून को सोने का भाव 51 हजार 469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जून की पहली दिनांक को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी तथा ये 51 हजार से गिरकर 50 हजार 702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

ibjarates.com के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 3 जून को अधिकतम दाम 51469 रुपये में बिका। वहीं, 995 शुद्धता के सोने की कीमत 51263 रुपये रहा। 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसका अधिकतम दाम 47146 रुपये रहा, जबकि 750 शुद्धता का सोना 38602 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। 585 प्योरिटी वाले सोने का भाव 30109 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। 

ख़त्म हुआ Twitter खरीदने का वेटिंग पीरियड, अब क्या करेंगे एलन मस्क, क्या रद्द हो जाएगी डील ?

भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है सर्विस सेक्टर!!!... विकास दर 11 साल के उच्चतम स्तर पर

टमाटर के दो रंग, कहीं 9 रुपए, तो कहीं 143 रुपए का एक किलो, आलू-प्याज़ से लेकर तेल तक सबकी यही हालत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -