मोहाली: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मांसपेशियों के खिंचाव के कारण वो IPL-9 से बाहर हो गए और वह किंग्स इलेवन पंजाब के इस सत्र में बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. हालाँकि पंजाब की टीम को के बाहर होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम अंतिम 4 में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बुपा सपोर्ट टीम फिजियो डेविड बीकले ने कहा, बीती रात के मैच के बाद ग्लेन के पेट के बांए हिस्से में दर्द बढ़ गया और उनकी चोट का आकलन करने और उपचार के लिए उन्हें वापस बुला लिया गया है.
उन्होंने कहा कि अभी तक की सूचना से यह चोट ऐसी नहीं है कि वह इस दौरे में भाग नहीं ले सकें लेकिन इस महीने के अंत में टीम को वैस्टइंडीज के लिए रवाना होना है और ऐसे में उन्हें चोट से उबरने के लिए समय देना जरूरी है.