कौन सी नदी बदलती रहती है अपना रंग ?
कौन सी नदी बदलती रहती है अपना रंग ?
Share:

किसी भी लेवल की कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं. विगत कुछ सालों के इंटरव्यू और लिखित परीक्षा पर दृष्टि डालें तो अधिकतर प्रश्न सामाजिक विज्ञान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद, देश विदेश की बड़ी घटनाओं तथा हमारे आसपास की चीजों से जुड़े होते हैं. इंटरव्यू राउंड में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से इंटरव्यू लेने वाले अफसर अक्सर प्रश्नों को ऐसे घुमा कर पूछते हैं कि उत्तर देने में वक़्त लगता है या जल्दबाजी के चक्कर में गलत जवाब दे दिया जाता है. जनरल नॉलेज विषय को लेकर युवाओं में अक्सर डर की स्थिति देखी जाती है. इस विषय में कब कहां से प्रश्न पूछ लिया जाए यह तय नहीं होता. यही कारण है कि इंटरव्यू राउंड में इससे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां ऐसे ही कुछ ट्रिकी प्रश्नों के बारे में बताएंगे जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

सवाल 1- चांद पर खेला जाने वाला प्रथम खेल कौन सा था?
जवाब- 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था। इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदें भी लेकर गए थे.

सवाल 2- घुटने की कटोरी का साइंटिफिक नाम क्या है?
जवाब- घुटने की कटोरी का साइंटिफिक नाम पटेला है.

सवाल 3- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)

सवाल 4- पकौड़ों को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब- पकौड़े को इंग्लिश में Fritters कहते हैं. हालांकि ये वर्ड सभी प्रकार के पकौड़ों के लिए प्रयोग होता है बस इसके आगे आपको आलू या प्याज का इंग्लिश नेम लिखना होता है जैसे – Potato Fritters Or Onion Fritters.

सवाल- 5. भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है?
जवाब- तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है.

सवाल- 6. सोते ही समय क्यों आते हैं सपने?
जवाब- वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, सोते समय में हर व्यक्ति दो-तीन बार सपने देखता है. कुछ उसे याद रहती हैं तो कुछ भूल जाते हैं. सोते समय व्यक्ति की जो मानसिक स्थिति होती हैं, उसी से जुड़े सपने दिखाई देते हैं.

सवाल- 7. कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल- 8. टीपू सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे?
जवाब- यह एक ट्रिकी सवाल है इसका जवाब है- टीपू सुलतान अपने आखिरी युद्ध में शहीद हुए थे.

सवाल- 9. भारत का राष्ट्रीय पेय क्या है?
जवाब- 17 अप्रैल 2013 को चाय भारत का राष्ट्रीय पेय घोषित किया गया.

सवाल- 10. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
जवाब- सूर्य को.

साउथ सुपरस्टार विजय को बड़ा झटका, मद्रास HC ने लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना

वीएसपी को 'बचाने' के लिए 2, 3 अगस्त को आयोजित होगा 'चलो पार्लियामेंट'

गूगल पर लगा 500 मिलियन यूरो का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -