जब फूल बन गया लड़कियों की स्कर्ट

कहते है प्रकृति हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है। ऐसे में प्रकृति में कई चीज़े होती है फल, फूल, झरने बहुत कुछ। इन सबमे फूल बहुत ही महत्वपूर्ण होते है प्रकृति को सजाने के लिए। वैसे फूलो की बात की जाए तो फूल होते ही बहुत सुंदर है इनकी महक भी बहुत ही खूबसूरत होती है हालाँकि वो दिखती नहीं है लेकिन महसूस होती है। कभी सोचा है की फूलो की ड्रेस बना दी जाए तो कैसा रहेगा। जी हैरान होने वाली कोई बात नहीं है।

आज हम आपको फूलो से बनी ही ड्रेस दिखाने जा रहे है वैसे यह ड्रेस तो नहीं है लेकिन फोटोग्राफर ने फोटोज ही ऐसे क्लिक की है कि लग रहा है इन लड़कियों ने फूलो की ड्रेस पहनी है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये बस हमारी आँखों का वह है। आप भी इन तस्वीरों को देखै लगेगा तो ऐसा की इन लड़कियों ने फूलो की ड्रेस पहनी है लेकिन ये सिर्फ परफेक्ट टाइमिंग का कमाल है। देखिए तस्वीरे।

दुनिया का सबसे खूबसूरत गार्डन, जहाँ की गयी थी 'हमारी अधूरी कहानी की' शूटिंग

जब पेड़ खत्म हो जाएंगे तो शायद ये काम आएँगे

जब प्रकृति इतनी सुन्दर है तो आर्टिफीसियल की क्या जरूरत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -