जब पेड़ खत्म हो जाएंगे तो शायद ये काम आएँगे

कहते है अगर हरियाली न हो तो पृथ्वी किसी काम की नहीं होगी। वैसे बात तो सच है, कि अगर हरियाली न हो तो पृथ्वी पर कुछ भी नहीं होगा। हरियाली से ही सब कुछ बेहतर होता है वैसे हरियाली के बिना तो सच में कुछ भी नही है।

हम कहीं भी घूमने जाते है तो सबसे पहले यह देखते है की वहां हरियाली है भी या नही क्योंकि उजड़ा चमन तो किसी को भी पसन्द नहीं है। आजकल लोग तस्वीरे क्लिक करवाने के भी बड़े शौकीन होते है।

इनसे में तस्वीरे क्लिक करवाने के लिए भी वो हरियाली वाली जगह ही ढूंढते है। ताकि बेकग्रॉउंड अच्छा हो। लेकिन अब तो लोग जिस तरह पेड़ो को काट रहे है, लगता है की आगे की ज़िन्दगी में आर्टिफिशियल पेड़ ही बचेंगे। जैसे इन तस्वीरों में है। जी आज हम आपको आर्टिफिशियल पेड़ो की तस्वीरे दिखने जा रहे है जोकि फ्यूचर में बहुत काम देने वाली है।

जब नोट को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक

'अरे ओ सांभा,कितना इनाम रखा है सरकार हम पर' इन्हें भूले तो नहीं आप

जापान में हर साल मनाया जाता है विंटर लाइट फेस्टिवल

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -