सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षा में आते है
सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षा में आते है
Share:

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

ऐसे यौगिक जिनके अणुसूत्र समान होते हैं, किन्तु भौतिक गुण भिन्न होते कहलाते हैं -
1. समस्थानिक
2. समभारिक
3. समावयवी
4. उपरोक्त सभी
Ans. 3

‘टेफलान‘ का बहुलक हैं-
1. ऐथिलीन
2. टेट्राफ्लोरो एथीन
3. टेट्राफ्लोरोमेथीन
4.स्टाइरीन
Ans. 2

सौर सेलों में प्रयुक्त होता हैं -
1. सिलीकान
2. सिजीयम
3. सिल्वर
4. टाइटेनियम
Ans. 2

अक्रिय गैसों की खोज किसने की -
1.प्रिस्टले ने
2. रेमजे ने
3. लेवासिये ने
4. शीले ने
Ans. 2

‘स्थिर ताप पर किसी गैस की द्रव में विलयता गैस के दाब के अनुक्रमानुपाती होती हैं‘ यह नियम किसने दिया ?
1. हेनरी
2. चाल्र्स
3. ग्राहम
4. केवेविडंस
Ans. 1

‘नेप्थलीन‘‘ ऊनी कपड़े का भण्डारण करने में उपयोग होता हैं क्योंकि -
1. यह एक कीटाणु रोधी हैं
2. यह प्रतिजैविक हैं
3. यह रोगाणुनाशी हैं.
4. यह पूतीरोधी हैं
Ans. 3

मानसिक रोगों के उपचार में उपयोग आने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
1. पूतीरोधी
2. प्रशान्तक
3. प्रतिजैविक
4. प्रतिहिस्टामीन
Ans. 2

अम्लीय रंजक का उदाहरण हैं -
1. इण्डिगो
2. फिनोफ्थेलीन
3. मेथील ओरेंज
4. मेलेकाइट
Ans. 2

सबसे पुराना प्रतिजैविक हैं -
1. स्ट्रेप्टोमासीन
2. क्लोरोमाइसीन
3. पेनीसीलीन
4. ओरियोमाइसीन
Ans. 3

क्रोमियम धातु का विद्युत लेपन इसिलिए किया जाता हैं, क्योंकि -
1. क्रोमियम का विद्युत अपघटन आसान होता हैं
2.क्रोमियम दूसरी धातु के साथ मिश्र धातु बन सकती हैं
3. क्रोमियम की मूल धातु पर सुरक्षात्मक एवं श्रृंगारात्मक पर्त चढ़ जाती हैं
4. क्रोमियम धातु की सक्रियता उच्च होती हैं
Ans. 3

निन्नलिखित में से कौनसा हरमोन ‘‘लडो या भागो‘‘ हारमोन कहलाता हैं -
1. इन्सुलीन
2. प्राजेस्ट्रोन
3. ऐस्ट्रोजन
4. एड्रीनलीन
Ans. 4

मानव शरीर की सबसे बडी ग्रन्थि कौन सी हैं -
1. थाइराइड
2. पीयुष
3. यकृत
4. आमाशय
Ans. 3

निम्नांकित में से सबसे छोटी ग्रन्थि कौन सी हैं-
1. थाइराइड
2. पीयुष
3. यकृत
4. आमाशय
Ans. 2

गाय और भैसं से दूध उतारने के लिए किस हारमोन का इन्जेक्शन लगाया जाता हैं -
1. एस्ट्रोजन
2. आक्सीटोसीन
3. इन्सुलीन
4. सोमेटोट्रोपीन
Ans. 2

‘‘कमाण्डर आफ मास्टर ग्लैण्ड‘‘ कौनसी ग्रन्थि को कहते हैं-
1. थाइराइड
2. हाइपोथेलेमस
3. यकृत
4. आमाशय
Ans. 2

खुजलाने से खाज मिटती हैं -
1. त्वचा की धूल हट जाने से
2. रोगाणु मर जाने से
3. खुजली उत्पन्न करने वाले एन्जाइमों के दमन से
4. तन्त्रिकाओं के उद्वीप्त होने से जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिनी रसायन स्त्रावित करने का निर्देश देती हैं
Ans. 4

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर परीक्षाओं में आते है

2017 में आने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ खास

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न

आज 5 मई के इतिहास में जानिए क्या है खास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -