प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
Share:

आज का व्यक्ति अपना अधिकतर समय कम्प्यूटर पर व्यतीत करता है. वर्तमान में अधिकतर लोग कहीं ना कहीं कम्प्यूटर से जुड़े हुए है. बता दे कि कम्प्यूटर ने मानव के हर मुश्किल काम को आसान किया है. कम्प्यूटर को समझना काफी मुश्किल है. लेकिन आप हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ आसान से सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरों के माध्यम से आसानी से कम्प्यूटर को समझने में सक्षम होंगे. आइए जानते है इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों के बारे में...

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी

3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन

4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर

5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन

7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश

8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल

9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET

10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का

11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग

12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग

13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट

14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट

15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit

17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.

18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट

19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप

20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक

विभिन्न पुस्तकें और उनके लेखकों का नाम ?

सामान्य ज्ञान : इतिहास से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Rajasthan Constable Exam : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -