सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
Share:

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

अमोनियम क्लोराइड का घोल है? -एसिडिक
शीतलीकरण में कौन सा तत्व ऑक्साइड है? -नाइट्रोजन
मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है? -एस्ट्रोजन
प्रोलॉग भाषा विकसित हुई? -1972 में
बैकबोन सम्बन्धित है? -इन्टरनेट से
वेब अस्तित्व में आया? -अमरीका में

घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है. मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? -कम हो जाएगा
पुष्पों का अध्ययन कहलाता है -एंथोलॉजी
जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है -जीवाश्मों का
जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है -टिशु कल्चर
परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है -पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव

क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं -दाब विद्युत प्रभाव
धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है? – क्रुक्स
पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है? -दूषित भोजन तथा जल से
एग्रोफ़ोरेस्ट्री क्या है? -कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना
कार्नेलाइट किसका खनिज है? -मैग्नीशियम
‘गन मेटल’ किसका अयस्क है? -तांबा, टिन और ज़िंक

जल में आसानी से घुलनशील है? -नाइट्रोजन
इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है? -रक्त
पनीर, निम्न का एक उदाहरण है? -जैल
माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है? – लाल फॉस्फोरस और गंधक
जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है? -आयोडीन
निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है? -सीसा
सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? -आर्गन के साथ मरकरी वेपर
प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? -जल

12 वीं कक्षा पास करने के बाद क्या आप भी करना चाहते है B .Sc

भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की करें तैयारी जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे उपयोगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -