भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
Share:

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं – पृष्ठ तनाव के कारण
यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है -न्यूटन/मी.2
संयुक्त राष्ट्र संघ मे हिन्दी मे भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ? – अटल बिहारी वाजपेयी
ओलिव (जैतुन) की शाखा किसका प्रतीक है ? – शांति का
विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? – हेनरी शीले ने
दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? -बढ़ता है
ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? -गंधक

उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? – लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? – विशिष्ट गुरुत्व
एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग बढ़ जायेगा
चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है -पलायन वेग
एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल -अपरिवर्तित रहेगा
हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है – अनुनाद के कारण

‘वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात करते हैं? -जल के प्रवाह की दर
चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि -पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा – 12 घण्टे का
उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? — स्प्रिंग घड़ी
यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण – 2% घट जायेगा

सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की करें तैयारी जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे उपयोगी

22 जून को आ रही है सेकंड जनरेशन की नई डस्टर

आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी - पढ़ें कुछ खास

रसायन विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -