2017 में आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान
2017 में आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

आपने पिछली रेलवे, बैंक, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

गुरुत्वाकर्षण के नियम किसने बनाये ? -न्यूटन

परमाणु बम का आविष्कार किसने किया ? -ऑटोहान 

इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली किस धातु से बनाई जाती है ? -नाइक्रोम

हेमेटाइट और मैग्नेटाइट किसके अयस्क हैं ? -लोहा

कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ? -सल्फ्युरिक अम्ल

मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई ? -सन 1971 में

सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ? -गोपालकृष्ण गोखले

खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ? -मौलाना मोहम्मद अली

किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ? -जलियाँवाला बाग हत्याकांड

विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है ? -टोक्यो

सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य क्या है ? -रोग प्रतिरोधक क्षमता

अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता है ? -एडम स्मिथ

बीजक किसकी रचना है ? -संत कबीरदास

चाँदबीबी कहाँ की शासक थी ? -अहमदनगर

इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना क्या कहलाता है ? -ई-मेल

मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है ? -26 मील 385 गज

‘समुद्री जल’ से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ? -आसवन

‘तुलबुल’ परियोजना किस नदी पर स्थित है ? -झेलम

लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है ? -1/10

भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती है ? -उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु

किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ? -काली मिट्टी

लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ? -लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण

भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ? -51%

भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ? -झूम खेती

भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? -कर्नाटक

टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक किसने लगाया था ? -लाला अमरनाथ ने

रेलवे , बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -