रेलवे , बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें
रेलवे , बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें
Share:

जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?  -उधम सिंह ने

 बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? -1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा

भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? - 24

प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?  -जी. वी. मावलंकर

संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? - सच्चिदानन्द सिन्हा

कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? -आंध्रप्रदेश

मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? -केरल

भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? -तमिलनाडु

कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? केरल

केसर’ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? -जम्मू कश्मीर

भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ? -दामोदर

इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? -वोमेशचन्द्र बनर्जी

गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ? -गोपालकृष्ण गोखले

अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है? -सुरक्षा परिषद्

नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ? -रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)

मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ? -1995 में

बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ? -‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है

 लोधी वंश का संस्थापक कौन था ? -बहलोल लोधी 

किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ?- 42वे

गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? -आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? -हनीमैन

फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? -ऐथिलीन
 
भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है? -चैत्र

पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? -बाँसुरी

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ? -25 वर्ष

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ विशेष सामान्य- ज्ञान

SSC,बैंक, रैलवे जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -