जैसा की आप जानते ही होगें की अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है. और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है?
A. मृत सागर
B. ग्रेट साल्ट लेक
C. वॉन लेक
D. साँभर लेक
Answer: C
RTI Act कब से लागू हुआ?
A. 12 अक्टूबर 2005
B. 5 मई 2005
C. 14 नवम्बर 2005
D. 22 मार्च 2010
Answer: A
‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
A. वीर
B. श्रेष्ठ या कुलीन
C. विद्वान
D. यज्ञकर्ता
Answer: B
इंग्लिश प्रीमियर लीग 2014-15 का खिताब किसने जीता ?
A. चेल्सी
B. बार्सिलोना
C. क्रिस्टल पैलेस
D. रियल मेड्रिड
Answer: A
मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है?
A. वर्षा वन
B. उष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन
C. पर्वतीय वन
D. मैंग्रोव वन
Answer: A
किस ई-कॉमर्स कंपनी पर बिना प्रिसक्रिप्शन के दवा बेचने के मामले में FIR दर्ज की है?
A. फ्लिपकार्ट
B. स्नैपडील
C. अमेज़न
D. ऑनलाइन डॉक्टर
Answer: B
कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्थायी बन्दोबस्त का विस्तार पूरे देश में करने की माँग की गई?
A. 1888 ई.
B. 1890 ई.
C. 1893 ई.
D. 1903 ई.
Answer: B
द्रोणाचार्य पुरस्कार’ दिए जाते हैं –
A. अध्यापकों को
B. चिकित्सकों को
C. खेल प्रशिक्षकों को
D. कलाकारों को
Answer: C
एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?
A. हॉपकिंस
B. रॉंटजन
C. मार्कोनी
D. मोर्स
Answer: B
10 जून से भारतीय क्रिकेट टीम किस देश का दौरा करेगी ?
A. पाकिस्तान
B. बांग्लादेश
C. श्रीलंका
D. ऑस्ट्रेलिया
Answer: B
भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है?
A.असम और राजस्थान
B.अरूणाचल प्रदेश और राजस्थान
C.असम और गुजरात
D.अरूणाचल प्रदेश और गुजरात
Answer D.अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए ?
1.ये तत्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते है ।
2.इन तत्वों में अन्तर्विष्ट उपलब्ध किसी न्यायालय व्दारा प्रवर्तनीय ( एनफोर्सिएबल ) नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
Dन तो 1 और न ही 2
Answer C.1 और 2 दोनों
आठ मूल उद्योगों के सूचकांक ( इंडेक्स ऑफ एट कोर इंडस्ट्रीज ) में निम्नलिखित में से किसको सर्वाधिक महत्त्व दिया गया है?
A.कोयला उत्पादन
B.विद्युत उत्पादन
C.उर्वरक उत्पादन
D.इस्पात उत्पादन
Answer B.विद्युत उत्पादन
निम्नलिखित में से कौन-सा एक नैशनल पार्क इसलिए अनुठा है कि वह एक प्लवमान (फ्लोटिग) वनस्पति से युक्त अनूप ( स्वैंप ) होने के कारण समृध्द जैव विविधता को बढ़ावा देता है?
A.भीतरकणिका नैशनल पार्क
B.केइबुल लाम्जाओ नैशनल पार्क
C.केवलादेव घाना नैशनल पार्क
D.सुल्तानपुर नैशनल पार्क
Answer B.केइबुल लाम्जाओ नैशनल पार्क
रेलवे और एसएससी की परिक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी
बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें