सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक
सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?- जहांगीर
ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?- 1615
ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?- सूरत
प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?- ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब
ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?- 1911
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?- विलियम बेंटिक
ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1792
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था?- 1858
कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?-बाल गंगाधर तिलक
भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?- बाबर

हुमायु ने शेरशाह सूरी पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1540
पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुआ?- अकबर और हेमू
अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है?- हल्दी घाटी का युद्ध
किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया? –जहांगीर
शाहजहां की बेगम मुमताजमहल, जिसके लिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?- बुरहानपुर
औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर है?- औरंगाबाद
बाबर की पुत्री का क्या नाम था?-गुलबदन बेगम
फतेहपुर सीकरी शहर किस बादशाह ने बनवाया?- अकबर

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

रेलवे, बैंक ,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -