रेलवे, बैंक ,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामान्य ज्ञान
रेलवे, बैंक ,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामान्य ज्ञान
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता हैकि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक --- घट जाता है
स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक -- मिश्रण
पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?--- पारिस्थितिकी
फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? --- फ़्लोरीकल्चर
किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण --- बल के अनुक्रमानुपाती होता है.
निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है --- न्यूट्रॉन

परमाणु नाभिक के अवयव हैं --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है ---आरबोरीकल्चर
निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- अवतल लेंस
दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? ---उत्तल लेंस
प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीतदिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह है ---न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? --- कवक
जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है? --- तृतीय नियम
कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा, जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।' यह कथन किसका है? --- न्यूटन
न्यूक्लिऑन नाम सामान्यत: किसके लिये हैं? --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
पोजिट्रॉन है एक --- धनावेशित इलेक्ट्रॉन
मोनाजाइट किसका अयस्क है? ---थोरियम

रेलवे ,बैंक एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

10 फरवरी के इतिहास की वो बातें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -