प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नजर सामान्य ज्ञान पर
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नजर सामान्य ज्ञान पर
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

मेक इन इंडिया अभियान भारत को क्या बनाने के लिए शुरू किया गया है?
उत्तर – विनिर्माण हब,
विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं?
उत्तर – नोस्ट्रो एकाउंट्स,
भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है?
उत्तर – थोक मूल्य सूचकांक,
इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक है?
उत्तर – ICICI,
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, जो की एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है की स्थापना कब की गयी?
उत्तर – 1875,
जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिमहोता है वह है?
उत्तर– क्रेडिट कार्ड,
वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक,भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं?
उत्तर– रेपो दर,
राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है?
उत्तर – सरकारीक्षेत्र का बैंक,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्राकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है?
उत्तर – हार्ड करेंसी,
अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है?
उत्तर – विश्व बैंक,
बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं. यह नीति कब से लागू की गई थी?
उत्तर – 1 फरवरी, 1969,
वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था?
उत्तर – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर - जयपुर में,
केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है?
उत्तर– केंद्रीय आयोजन,
संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है?
उत्तर– SLR,
धनशोधन से तात्पर्य है?
उत्तर – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन,
गतावधि चेक होता है?
उत्तर – चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों,
विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण है?
उत्तर– टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण,
भारत में खुलने वाला पहला बैंक है?
उत्तर– बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला)

चलो करें परियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएं सफलता

एक नजर फिर आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -