एक नजर फिर आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर
एक नजर फिर आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर
Share:

जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है?-विकिरण तापमापी

डायनेमो एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है-यान्त्रिक ऊर्जा को विघुत ऊर्जा में

वायु की गति किसके द्वारा नापी जाती है?-ऐनीमोमीटर

कौन सा गैस ग्रीन हाउस गैस नही है?-O2 

 विटिकल्चर किसे कहते है  – अंगूर की खेती

वेजीकल्चर किसे कहते है– वृक्षों की खेती

पिसीकल्चर किसे कहते है– मछली पालन

ओलेरीकल्चर किसे कहते है – सब्जी खेती

वायु शक्ति में ऊर्जा का कौन सा रूप विघुत ऊर्जा में परिवर्तित होता है?-गतिज ऊर्जा

मानव की सामान्य स्वस्थ आँख के लिये स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मानी जाती है?-25 cm

प्रकाश वोल्टीय सेल होते है?-सौर सेल

जीन के भीतर अनुक्रम आधार परिवर्तन कहलाता है?-उत्परिवर्तन

जैव विविधता के ह्रास का मुख्य कारण है?-प्राकृतिक आवासीय विनाश

2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान

मध्यप्रदेश से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूँछी जाती है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -