2017 में आने वाली रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर एक नजर
2017 में आने वाली रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर एक नजर
Share:

रेलवे,बैंक ,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ विशेष सामान्य ज्ञान जो आपकी सफलता के लिए अत्याधिक सहायक होगा. आपने देखा ही होगा की हर एक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.और हम इनका जवाब दे अच्छा स्कोर कर पाते है.आपकी सफलता के लिए सहायक होगें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल-

काकोरी कहाँ स्थित है ? -- उतर प्रदेश

गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ? -- तलवंडी

वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है -- नाइट्रोजन

हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? -- 76

रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? -- 1843

अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं? -- महाराष्ट्र

शून्य की खोज किसने की थी? -- आर्यभट्ट

 भारतीय मानक समय (IST) किस शहर से सम्बंधित है? -- इलाहाबाद

मछली किस तरह से सांस लेती है ? -- गिल से

नेत्र दान में से दानकर्ता की आँख का कौन-सा भाग प्रयोग में आता है? -- कॉर्निया (Cornea)

भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? -- 2.42%

दूरी की सबसे बड़ी इकाई क्या है? -- प्रकाश वर्ष

अंग्रेजों का पहला संघर्ष किस मुगल शासक से हुआ? -- बहादुरशाह जफर

भारत मेँ सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन सा है ? -- राजस्थान

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है? -- रायपुर

काला सोना किसे कहा जाता है? --कोयला को

महावीर का मुल नाम था? -- वर्धमान

रावण के पिता थे ? -- विश्रवा

चीन की राजधानी कहाँ है ? -- बीजिँग

सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ? -- बौद्ध

डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? -- फुटबॉल

तुती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था? -- अमीर खुसरो

सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ? -- झारखण्ड

बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? -- पदमा

विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है -- चीन

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? -- ईटानगर

अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? -- ब्रेल लिपि

माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? -- जैन धर्म

2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य -- उत्तर प्रदेश

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? -- डब्ल्यू सी बनर्जी

यदि आप सरकारी नौकरी की कर रहे है तैयारी तो - अवश्य पढ़ें

एक नजर-समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -