हार के बाद बोले गंभीर,कैच टपकाना पड़ा महंगा

हार के बाद बोले गंभीर,कैच टपकाना पड़ा महंगा
Share:

कोलकाता : IPL-9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) के खिलाफ मिली हार से निराश कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाबजूद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गंभीर ने मैच के बाद कहा कि अच्छे खेल के बावजूद हारना वाकई निराशाजनक रहा. विकेट खेल के हिसाब से अच्छा था और हमें इस पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहिये था.

उन्होंने कहा 'लक्ष्य का बचाव करते समय हम मैच में बने हुए थे लेकिन मैंने अहम मौके पर एक कैच टपका दिया. अगर मैं वह कैच पकड़ लेता तो निश्चित रूप से बेंगलुरु पर दबाव बढ़ जाता और हम मैच में वापसी कर सकते थे.

कप्तान ने कहा कि हमें पता था कि लक्ष्य का पीछा करने के मामले में बैंगलूरु की टीम शानदार है. बेंगलुरु की टीम अच्छा खेली और उन्हें जीत का श्रेय जाता है. हमने भी अच्छा खेला और यह हमारे लिए सकारात्मक बात है कि हम लड़कर हारे. हम इस हार से निराश जरूर हैं लेकिन हमारी कोशिश इस हार को पीछे छोड़ते हुए आगे के मैचों में जोरदार वापसी की होगी.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -