धोनी नही है बेस्ट फिनिशर्स : गौतम गंभीर
धोनी नही है बेस्ट फिनिशर्स : गौतम गंभीर
Share:

नई दिल्ली : एशिया कप के फाइनल मैच में अंतिम गेंद पर छ्क्का जड़कर जीत दिलाने में टीम इंडिया के कप्तान धोनी का कोई मुकाबला नहीं है. धोनी दुनिया के फिनिशर्स में से एक माने जाते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट बैट्समैन माने जाने वाले विराट कोहली का भी यही कहना है कि धोनी से बड़ा फिनिशर कोई नहीं है. लेकिन टीम के पूर्व ओपनर क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने इसके विरुद्ध अपनी राय व्यक्त करके इस बात पर सवाल उठाए है. 

भारतीय टीम के कप्तान धोनी को लोग दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहते है लेकिन इंडिया टीम के खिलाडी रहे गौतम गंभीर ने इस पर सवाल खड़े किये है. टी20 वर्ल्ड कप के एक आयोजन में गंभीर के मन में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भरी खटास फिर देखने को मिली. उन्होंने धोनी भड़ास निकालते हुए कहा कि- धोनी नहीं, विराट कोहली सबसे बड़े फिनिशर हैं. धोनी को बेस्ट फिनिशर का टैग मीडिया ने दिया है. मेरे लिए तो विराट ही फिनिशर है. धोनी को छठे या सातवें नंबर पर बैटिंग करना चाहिए और उन्हें अपना बैटिंग ऑर्डर तय करना चाहिए. विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वैसे भी नंबर 6 या 7 ही अच्छा होता है.

साथ ही धोनी की कप्तानी के सवाल पर गंभीर ने कहा कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है. टीम कप्तान को बनाती है कप्तान टीम को नहीं. जिस टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा होता है वही जीतती है. 2011 के वर्ल्ड कप जीतने के सवाल पर भी गंभीर ने आश्चर्यजनक जवाब दिया. उन्होंने कहा अगर सिर्फ अच्छी कप्तानी से वर्ल्ड कप जीते जाते तो हमने कई और वर्ल्ड कप जीते होते. हमने केवल तीन वर्ल्ड कप जीते. एक कप्तान सिर्फ प्लान कर सकता है लेकिन अन्य 10 खिलाड़ियों के कंधे पर उस प्लान के अनुसार खेलने की जिम्मेदारी होती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -