जानें भविष्य में आने वाले कुछ बेहतरीन बस और ट्रकों के बारें में
जानें भविष्य में आने वाले कुछ बेहतरीन बस और ट्रकों के बारें में
Share:

बढ़ते आधुनिक युग में जिस तरह से तकनीकि तेजी से बढ रही हैं उसे देखते हुए लगता हैं की बस अब इंसान बैठे बैठे अपना काम कर सकता हैं वो भी बिना हिले ढुले। आइये जाने कुछ ऐसे व्हीकल्स के बारे में जो भविष्य में आने वाले हैं और किस तरह से खास साबित होंगे।  

MERCEDES FUTURE TRUCK 2025 -

अत्याधुनिक टेक्नॉलजी और प्रीमियम वीइकल्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी मर्सेडीज का फ्यूचर ट्रक 2025 अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहता है।

· यह सुपर ट्रक 85 km/h की रफ्तार से दौड़ सकता है।

· यह ट्रक ऑटोमेटिड सिस्टम से लैस है, जिसे 'हाइवे पायलट' नाम दिया गया है।

· इसमें वीइकल टू वीइकल तकनीक है, जो आसपास के वाहनों से संपर्क स्थापित कर लेगी। इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइवर को हर वक्त गियर, क्लच थामने की जरूरत नहीं होगी।

· आप सिर्फ इशारा दीजिए, यह कंप्यूटर के जरिए अपना रास्ता खुद निकाल लेगा।

WALMART ADVANCED TRUCK -
वॉलमार्ट अपनी इस बस को मिड अमेरिका ट्रकिंग शो में शोकेस कर चुका है। ऑटो-चार्जिंग, इलेक्ट्रिक मोड ऑप्शन जैसे फीचर्स इसे आम से खास श्रेणी में खड़ा करते हैं। इसका इंटीरिअर कुछ इस तरह का होगा। यहीं से ड्राइवर इस बस को फुली ऑपरेट कर सकेगा।
Mercedes-Benz Future Bus -
· शहरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और सुखद व सरल करने के लिए मर्सेडीज की यह फ्यूचर बस लाजवाब है।
·इसमें 'सिटी पायलट' नाम का ऑटोमेटिड सिस्टम दिया गया है, जिसससे यह अपना रास्ता ड्राइवर की न्यूनतम मदद से निकाल लेगी।
· दर्जनभर कैमरों से लैस यह बस सड़क के आस-पास की भी पूरी खबर रखेगी। 

WILLIE TRANSPARENT LCD BUS -
· यह कंसेप्च्युअल बस टैड ओरलोस्की ने डिजाइन की है, जो पारदर्शी एलसीडी स्क्रीनों से मिलकर बनी है।
· बाहर से खूबसूरत यह बस, अंदर से उतनी ही हाई-टेक होगी।
· इसे लेकर ज्यादा फीचर्स का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

FREIGHTLINER INSPIRATION TRUCK -
· फ्रेटलाइनर इंस्पिरेशन ट्रक को पहला लाइसेंस्ड अटॉनमस कमर्शल ट्रक बताया गया है।
· यह फ्यूचर ट्रक पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है।
· इसमें वे सभी अत्याधुनिक फीचर्स मौजूद हैं, जो इसे 'फ्यूचर ट्रक' बनाते हैं।

TRANSIT ELEVATED BUS -
· यह बस कॉन्सेप्ट पहले ही काफी चर्चित हो चुका है।
· चीन में प्रस्तावित इस बस की खूबी है कि यह ट्राम की तरह सड़क पर चलेगी और इसके नीचे से एक साथ कई वाहन गुजर सकेंगे।
· कल्पना कीजिए, इस बस के चलने के बाद यातायात जाम की समस्या खत्म ही हो जाएगी!

IVECO Z TRUCK –
· यह ट्रक जीरो-इम्पैक्ट कॉन्सेप्ट पर आधारित ट्रक होगा, जो ग्रीन एनर्जी से लैस लंबे सफर के लिए अटॉनमस भी होगा।
· इसे लेकर दावा किया गया है कि यह रफ्तार के साथ-साथ सुरक्षा के मानकों पर भी पूरी तरह खरा उतरेगा।

NAYA ARMA MINIBUS -
यह इलेक्ट्रिक, इंटेलिजेंट और अटॉनमस बस अक्टूबर 2015 में लॉन्च हुई थी। यह ड्राइवरलेस है व एक साथ 15 सवारियों को 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम है।

 

एयरपोर्ट पर उर्वशी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आई, देखे फोटोज

क्या आप जानते हैं बीएस-4 के इन फीचर्स के बारे में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -