माडलिंग मे बनाएँ अपना भविष्य
माडलिंग मे बनाएँ अपना भविष्य
Share:

आज की दुनिया बहुत बदल गई है स्टूडेंट्स प्रोफेशनल कोर्स की बजाय मॉडलिंग की दुनिया मे अपना करियर बना सकते है। मॉडलिंग की दुनिया मे काफी पैसा और नाम है, इसलिए स्टूडेंट्स के लिए मॉडलिंग भी एक अच्छा विकल्प है। आइये जानते है कि कैसे आप मॉडलिंग मे अपना करियर बना सकते आप अपना पहला कदम कहाँ से बढ़ाये।

मॉडलिंग मे करियर बनाना कोई एक दिन का काम नही होता है इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। स्कूल मे अगर आपके दोस्त आपको मॉडल के नाम से चिढ़ाते है तो उसे आपको मजाक मे नही लेना चाहिए। हो सकता है कि आगे जाकर आप एक अच्छी मॉडल बने। संभावना है की आप मे अच्छी मॉडलब बनने के सारे गुण हो लेकिन आपको पता ना हो। मॉडलिंग का करियर चुनने पर आप मे मॉडलिंग को लेकर एक दीवानापन होना चाहिए। आपका दीवानापन आपको पैसों के साथ बहुत शोहरत भी दिला सकता है। मॉडलिंग के लिये आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी आपकी मेहनत से ही आपके काम मे निखार आएगा। आप अपनी पर्सनेलिटी को कैसे दूसरों के सामने लेकर आते है,यह बहुत महत्त्वपूर्ण बात है।

एक मॉडल के लिये क्या है जरूरी: मॉडलिंग मे करियर बनाने के लिये सबसे जरूरी बात है कि आपका चेहरा फोटोजेनिक होना चाहिये। पहले मॉडलिंग मे मॉडलों का फोटो देखकर ही चुन लिया जाता है। फोटो चुनने के बाद मॉडल को रैम्प पर उतारा जाता है उसके बाद भी बहुत सारी एक्जाम देनी पड़ती है। मॉडल बनने के लिये आपकी हाइट, फिगर, खूबसूरत चेहरा, फिटनेस के अलावा स्माइलिंग पर्सनेलिटी भी होना चाहिये। आपकी अदाये कैसी है, आपकी बॉडी लेंग्वेज कैसी है इन सारी बातों पर गौर किया जाता है।

कहा से करे माडलिंग की शुरुवात: आपके स्कूल कॉलेज मे मिस कैम्पस, मिस्टर फ्रेशर जैसी प्रतियोगिता तो होती ही होगी । आप उन प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर अपने करियर कि शुरुवात कर सकते है। मॉडलिंग की दुनिया की पूरी जानकारी आपको होना चाहिये। मॉडल बनने के लिए आपको एक अच्छे फोटोग्राफर की जरूरत पड़ती है। मॉडल बनने के बाद तो इस फील्ड मे काफी पैसा होता है, लेकिन शुरुवात मे बहुत पैसा खर्च भी करना पड़ता है।

मॉडलिंग मे करियर बनाने के लिये क्या करें: मॉडलिंग एक ऐसी फील्ड है जिसे आप किसी कालेज मे प्रवेश लेकर नही सीख सकते इसके लिये आप मे बचपन से ही मॉडल बनने के गुण होना चाहिए। मॉडलिंग मे बहुत सारे कोर्स होते है। आपका गाइड आपका कोरियोग्राफर आपको इस फील्ड मे आगे बढ़ा सकता है। रैम्प पर कैटवॉक कैसे करना है ये सब भी आपका कोरियोग्राफर आपको बताता है। मॉडलिंग मे आगे बढ़ने के लिये आपको मॉडल को:ऑर्डिनेटरों और विज्ञापन मॉडलिंग एजेन्सियों से जुड़े रहना पड़ेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -