फ्रांसीसी राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा, इन मुद्दों पर होगी बात
फ्रांसीसी राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा, इन मुद्दों पर होगी बात
Share:

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों अपनी चार दिन की यात्रा पर नौ मार्च को भारत आएंगे.  वह पहली बार यहां आ रहे हैं. इस दौरान उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से आर्थिक व राजनीतिक मामलों पर बातचीत होगी. 10 मार्च को प्रतिनिधि मंडल की बातचीत में  इमैनुअल मैक्रों तथा नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. 

मैक्रों की यात्रा के दौरान जैतपुर न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट के समझौते पर दस्तखत होने की उम्मीद है. इसके एक दिन बाद इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आइएसए) की बैठक होगी, जिसमें दोनों नेता भाग लेंगे. यह इसकी पहली बैठक होगी. सौर ऊर्जा के बेहतर इस्तेमाल को लेकर मोदी व मैक्रों से पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस हॉलेंडे ने दो साल पहले इस पर काम शुरू किया था. मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगिटे मेराइ-क्लाउडे मैक्रों भी भारत आ रही हैं.

आखिरी बार भारत आने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसिस हॉलेंडे थे. वह जनवरी 2016 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. मोदी ने फ्रांस की पहली यात्रा मैक्रों के राष्ट्रपति बनने के बाद जून 2017 में की थी. भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत 1998 से हुई थी. दोनों देशों के बीच अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक कुल 10.95 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था.

श्रीदेवी की मौत से आहत बिग-बी ने इस तरह मनाई होली

भारत की ना से पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ी, टूर्नामेंट पर सस्पेंस

पाकिस्तान के साथ इन देशों में भी रही होली की धूम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -