ग्वालियर: मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में पूर्व डकैत मलखान सिंह ने बड़ा बयान दिया है. डकैत मलखान सिंह ने हनीट्रैप को लेकर कहा है कि 'देश में राजनेता और अफसर सबसे बड़े बलात्कारी हैं. वह देश में दुष्कर्म करते हैं और करवाते हैं. उन्होंने कहा कि जितने शर्मनाक कृत्य नेता अधिकारी कर रहे हैं, ऐसा कृत्य चंबल के बागियों ने कभी नहीं किया. हनी ट्रैप में फंसे अफसर, नेता और महिलाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
पूर्व डकैत ने आगे कहा कि 'इस मामले में फंसे नेता और अफसरों को भोपाल की सड़कों पर नंगा करके उनको घुमाना चाहिए, ताकि उनको पता चले कि देश में कोई कानून नाम की चीज है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अच्छे नेता और अच्छे अफसरों को आज कोई नही पूछ रहा है. नेता पैसा एकत्रित करके आवाम के लिए खर्च नहीं कर रहे, बल्कि वह गुंडागर्दी में पैसे खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा भोपाल के अंदर कई ऐसे मंत्रियों और नेता है जो ऐसे मामले में पहले भी फसे हैं, किन्तु अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.'
मलखान सिंह ने कहा है कि, 'यदि यही काम गरीब व्यक्ति ने किया होता तो उसे अब तक जेल में डाल दिया गया होता. यदि अधिकारी और नेता ऐसा काम कर रहे हैं, तो हम अपने देश की महिलाओं को किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं. हनी ट्रैप में फंसी महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा यदि देश की महिलाएं ब्लैकमेल करके ऐसा काम कर रही हैं तो हमारा धर्म कैसे बच सकता है. हम धर्म से भटक गए हैं, इसलिए देश में दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं.'
National Institute of Epidemiology में इन पदों पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 48000 रु
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर जॉब ओपनिंग, जानिए कैसे करे आवेदन
सोने के दामों ने फिर दिया झटका, चांदी के रेट में दर्ज की गई गिरावट