ड्रग कैप्सूल फटने से महिला स्मगलर की मौत
ड्रग कैप्सूल फटने से महिला स्मगलर की मौत
Share:

अमृतसर : हाल ही में हुई एक 28 साल की कैलथा टिवाना नामक महिला की मौत के बाद जब उसका पोस्मार्टम किया गया तो उसके पेट में ड्रग कैप्सूल निकले. जिससे उस औरत के ड्रग स्मगलर होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि 26 जून को पाकिस्तान बॉर्डर पर जांबिया की एक महिला बेहोश मिली थी. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई थी. जांबिया एम्बेसी से इजाजत मिलने के बाद 3 जुलाई को जब महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो महिला के पेट से ड्रग कैप्सूल निकले जो फट गए थे इन्ही के कारण महिला की मौत हुई थी इसके बाद महिला को ड्रग स्मगलर माना जा रहा है आज महिला को कब्रिस्तान में दफनाया गया.

गौरतलब है कि पिछले महीने की 26 तारीख को पुलिस ने एक जांबियन महिला को संदिग्ध हालत में पाकिस्तान बॉर्डर के पास घूमते देखा. उस समय ये महिला बीमार लग रही थी और बार-बार बेहोश हो रही थी और पुलिस को अपने पास भी नहीं आने दे रही थी दिर थोड़ी देर बाद वो बेहोश हो गई. जिसके बाद में पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ ईलाज के दौरान 27 जून को उसकी मौत हो गई. इस महिला का पोस्टमॉर्टम 6 दिनों तक नहीं किया जा सका कयोंकि जांबियन एम्बेसी ने इसकी इजाजत नहीं दी थी लेकिन 3 जुलाई को इजाजत मिलने के बाद महिला का पोस्टमॉर्टम किया गया. जिसमें उसके पेट से 50 ड्रग कैप्सूल निकले. इनमें से 28 पेट में ही फट गए और इसी कारण महिला की मौत हुई थी. इन ड्रग कैप्सूल की इंटनेशनल मार्केट वैल्यू करीब साढ़े चार करोड़ रुपए है. ये महिला बिजनेस वीजा पर भारत आई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -