इस माह भी नही होगी भारत-पाक के बीच सचिव स्तरीय वार्ता
इस माह भी नही होगी भारत-पाक के बीच सचिव स्तरीय वार्ता
Share:

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता के इस महीने होने की भी संभावना न के बराबर दिख रही है। खबर है कि इस संबंध में बातचीत के लिए दोनों मुल्कों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक-दूसरे के संपर्क में है। इससे पहले तक कहा जा रहा था कि विदेश सचिव स्तर की यह वार्ता फरवरी में हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार इस वार्ता कोलेकर किसी भी जल्दबाजी के मूड में नही है। भारत-पाक के बीच वार्ता उस समय टल गई थी, जब पठानकोट में सेना के एयरबेस पर आतंकियों ने हमले किए थे। इसलिए अब भारत चाहता है कि पाकिस्तान पहले जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई करे, जिन्होने पठानकोट हमले की साजिश रची थी।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली यह वार्ता उसी समय संकट में घिर गई थी, जब हाल ही में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मिले थे। भले ही यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन दोनों नेताओं के बीच कश्मीर को लेकर भी बात हुई थी। इससे पहले भी इसी मुद्दे को लेकर वार्ता टल चुकी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -