नई दिल्ली : कारों के बाजार के जरिये मार्केट में अपना अलग ही मुकाम बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया ने भारत में अपनी प्रीमियम वर्ग की कार फिगो एस्पायर को लांच किया है. यह भी बताया का रहा है कि कंपनी के द्वारा इस आटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट वाली कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्ज़न्स में लांच किया गया है. मार्केट से भी फोर्ड की इस पेशकश को लेकर अच्छा रुझान नजर आ रहा है. इस कार के साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि कंपनी कुछ नई चीजे भी लाई है जैसे इस कार में जहाँ एक तरफ 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसिमिशन दिया गया है. वहीँ दूसरी और 6 एयरबैग दिए गए है. इसके साथ ही कार में मोबाइल चार्ज, माउंट और स्टोर करने की भी अनुमति के लिए माय फोर्ड डॉक भी दिया गया है.
इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि फोर्ड एस्पायर को 3 वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है:-
1.2 लीटर - पेट्रोल इंजन,5 स्पीड मेन्युअल गियर बॉक्स
1.5 लीटर - डीजल इंजन, 5 स्पीड मेन्युअल गियर बॉक्स
1.5 लीटर - पैट्रोल इंजन, 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स