टेक्नोलॉजी 2015 : स्मार्टफोन और लैपटॉप जिनकी सालभर बाजार में रही धूम
टेक्नोलॉजी 2015 : स्मार्टफोन और लैपटॉप जिनकी सालभर बाजार में रही धूम
Share:

2015 में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बहुत अच्छे गैजेट्स को बनाया गया है. मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन है जो कम बजट में अच्छे फीचर के साथ मिल रहे है. इन स्मार्टफोन के आने से यूजर्स के काम बहुत आसान हो गए है. टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां भी अच्छे से अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती है. बड़े और छोटे हर शहर में स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है. स्मार्टफोन ग्राहकों के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी बढ़ रही है.

  इंटरनेट की दुनिया में भी टेक्नोलॉजी पीछे नही है 2015 में यूजर्स के लिए 4G सेवा को भी उपलब्ध कराया गया है. सभी यूजर्स ज्यादा स्पीड वाला इंटरनेट ही इस्तेमाल करना चाहते है. स्मार्टफोन में अच्छी इंटरनेट स्पीड होने पर उसे इस्तेमाल करने में भी अच्छा लगता है. 2015 में अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च किये गए है. स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Apple, Google, Samsung, Lumia सभी ने एक दूसरे को अच्छी टक्कर दी है. यूजर्स के बीच इन टॉप 5 स्मार्टफोन का क्रेज बहुत ज्यादा देखा गया है. 

Samsung Galaxy Note 5- इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 7420 प्रोसेसर, 3000mah की बैटरी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, 4G LTE, माइक्रो USB 2.0, 16MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एक बहुत अच्छा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है.

Samsung Galaxy S6-  इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5.1 इंच का डिस्प्ले, 1.5GHz वाला क्वाडकोर ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 16MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए HD वीडियो रिकॉर्डर, 2600mah की बैटरी, एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा रहा है.      

Apple Iphone 6S - Apple कम्पनी के Iphone 6S स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 12MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा, 3D टच दिया गया है. इस स्मार्टफोन का 3D टच बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है. 

Oneplus 2-  इस स्मार्टफोन में आपको 5.5 इंच का LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले,64 बिट का क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 810 क्वाड कोर प्रोसेसर,13MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा, 3300 mAh पावर की बैटरी मिलेगी. इस स्मार्टफोन में अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 

LG G4 - इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें ऑक्टा फोकस कैमरा दिया गया है. कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन सबसे ऊपर है. इसमें स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 

2015 में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया है. टैबलेट के आने से लैपटॉप की बिक्री थोड़ी  कम हो गई है. प्रोफेशनल यूज के लिए लैपटॉप एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. लैपटॉप कॉलेज के स्टूडेंट्स और ऑफिस के कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छे होता है.कॉलेज के स्टूडेंट्स को कई सारे प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है इसलिए लैपटॉप उनके लिए एक बहुत अच्छा होता है. जानिए 2015 के टॉप 5 लेप्टोप के बारे मे. 

Asus Zenbook UX305 - Asus कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना लैपटॉप लॉन्च किया था. इस लैपटॉप के आने से बाजार में एक नई क्रांति आ गई है. इस लैपटॉप के फीचर इस तरह है इसमें 13.3 इंच QHD डिस्प्ले,  2.6 GHz क्वाड-कोर इंटेल-कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है. इस लैपटॉप का वजन 1KG है. यह 12.3mm मोटा है.   

Apple MacBook Pro MD101HN/A -  अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते है. यह कम बजट के साथ अच्छे फीचर वाला लैपटॉप है. इस लैपटॉप के फीचर इस तरह है इसमें 2.5GHz का i5 कोर प्रोसेसर,  4 GB रैम,  500 GB का हार्ड ड्राइव दिया गया है. 

The Lenovo FLEX 2-  इस लैपटॉप में आपको 2.4 GHz क्वार्डकोर A8-6410 प्रोसेसर, 500GB की हार्ड ड्राइव, 2GB ग्राफिक कार्ड और 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस लैपटॉप की कीमत 30,490 रुपये है.    

Dell Inspiron 3148 - यह एक शानदार लैपटॉप है. यह बहुत ही स्लिम लैपटॉप है. इसके फीचर इस तरह है इसमें  प्रोसेसर i3, 500GB हार्ड ड्राइव, 11.6 इंच HD स्क्रीन दी गई है. इस लैपटॉप का वजन 1.39 किलो है. इसकी कीमत 37,568 rupye है.

Toshiba Satellite C850-P5010- इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच स्‍क्रीन डिस्प्ले, 2.1 गीगाहर्ट प्रोसेसर, 2GB डीडीआर3 सिस्‍टम मैमोरी,2.0 यूएसबी पोर्ट, 8GB एक्‍सपेंडेबल सपोर्ट दिया गया है.  2016 में भी स्मार्टफोन कंपनियां अच्छे फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है.

2016 में स्मार्टफोन ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन और 4K डिस्प्ले फीचर के साथ आने वाले है. 2016 के स्मार्टफोन में कंपनियां नया एंड्रॉयड वर्जन  मार्शमैलो का अपडेट  भी देने वाली है. 

                                                                                                                                           दीपिका बकावले...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -