देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली से मुंबई के बीच चलेगी
देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली से मुंबई के बीच चलेगी
Share:

नई दिल्ली : देश की सबसे पहली हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलेगी। यदि यहां की पटरियों पर इसकी स्पीड 160 से 200 किमी प्रति घंटे से चल जाएगी तो दिल्ली मुबंई के बीच की यात्रा मात्र 12 घंटे पूरी हो सकेगी, जिसमें फिलहाल 17 घंटे का समय लगता है।

स्पेन की टेलेगो कंपनी ने प्रयोग के आधार पर दिल्ली से मुंबई के बीच हाई स्पीड ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव रखा है। यह बात रेलवे के एक अधिकारी ने बताई। रेलवे की मंजूरी मिलते ही टेलेगो पटरियों के दबाव में हल्का बदलाव करेगा। इसके लिए ट्रेन की रेक को स्पेन से बुलाकर भारत में एसेंबल किए जाएंगे। टेलेगो ने हल्की व तेज गति से चलने वाली ट्रेन निःशुल्क प्रयोग करने की पेशकश की है।

कम समय के साथ-साथ ये ट्रेनें 30 प्रतिशत कम ऊर्जा की खपत भी करेगी। इससे रेलवे के बिजली बिल में भी कमी आएगी। प्रयोग के दौरान मिले नतीजे तय करेंगे कि रेलवे अन्य मार्गों पर भी हाइ स्पीड ट्रेनों का परिचालन शुरु करेगा या नही। एशिया व अमेरिका में पहले से ही ऐसी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -