वोल्वो जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार
वोल्वो जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार
Share:

जानीमानी बड़ी कार कंपनी वोल्वो अपनी कारों के लिए जाना जाता हैं। लेकिन अब वोल्वो इलेक्ट्रिक कारों को भी सड़क पर उतारने वाली हैं। कंपनी ने इसकी जानकारी ऑटो शंघाई 2017 में दी थी कंपनी ने कहा था कि वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2019 तक बाजार में उतार देगा।

क्या कहना हैं कंपनी का-
•वोल्वो का कहना है कि इस के लिए चीन को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा और यहां से दूसरे देशों को इलेक्ट्रिक कार को एक्सपोर्ट किया जाएगा।
•गौरतलब है कि कभी फोर्ड के स्वामित्व वाली स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो की कमान अब चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जीली के पास है।
•साल 2010 में जीली ने फोर्ड से वोल्वो का अधिग्रहण किया था। इसके बाद कंपनी ने सेकेंड जनरेशन एक्ससी90 का कायाकल्प किया।
•कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में काफी कम जानकारी ही साझा की है, इसे वोल्वो के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
•इसी प्लेफटफार्म पर वोल्वो की दो नई 40 सीरीज़ कारों के कॉन्सेप्ट 40.1 (एक्ससी40) और 40.2 (एस40) भी बनाए गए हैं, इन्हें पिछले साल मई में दिखाया गया था।
•एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि जीली के नए ग्लोबल ब्रांड लिंक एंड को के तहत बनने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, इसे इस साल लॉन्च किया जाना है।
•वोल्वो के मुताबिक कंपनी ने साल 2025 तक दुनियाभर में करीब दस लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचेने का लक्ष्य रखा है। 

 

जगुआर इस साल भारत में लांच करेगी दस नई कार

काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन

ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -