निर्माणाधीन मकान में लगी आग, जिंदा जली महिला
निर्माणाधीन मकान में लगी आग, जिंदा जली महिला
Share:

रायपुर : शहर के गंज थाना इलाके में तेलघानी नाका में एक निर्माणाधीन मकान में अस्थाई दो कमरों का घर बनाकर 38 वर्षीय सुनीती साहू अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। शनिवार करीब 10 बजे सुबह सुनीती अचानक आग में जलने लगी। उसकी 16 वर्षीय बेटी और 12 साल का बेटा बगल वाले कमरे में ही थे। जब सुनीती काफी जल गई तब बेटी ने देखा और उसने शोर मचाया। 

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन होने के बाद प्रभावित हुआ यातायात

इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा 

जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। सुनीती का पति मजदूरी करने चला गया था। बेटी ने बताया कि वो दूसरे कमरे में टीवी देख रही थी तब धुंआ उठा तो वो उधर गई। उसकी मां आग में जल रही थी। उसने पिता को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। मृतका के पति ने बताया की वे लोग एक साल पहले यहां आए थे। एक प्लाट का बॉउंड्रीवाल का काम चल रहा था। उसी समय प्लाट के भीतर ईंट का मकान बनाया था।

भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर लगी भीषण आग

कानपूर में भी हुआ हादसा 

बता दें सूरत में आग लगने से कोचिंग की इमारत से कूदने और जलने के चलते मारे गए बच्चों के बाद आज सुबह कानपुर की एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय इमारत में सभी लोग चैन की नींद सो रहे थे। आग लगने की वजह से कमराें में भीषण धुआं भर गया जिसके बाद दम घुटने की वजह से चीख पुकार मच गई।

आज से शुरू हुआ नौतपा, देश में जमकर पड़ रही है गर्मी

बेपटरी हुई मसूरी एक्सप्रेस की दो बोगियां, यात्री नहीं होने से बड़ा हादसा टला

सूरत के बाद अब कानपूर के होटल की पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -