इंदौर में फिनटेक सिटी बनने का रास्ता साफ
इंदौर में फिनटेक सिटी बनने का रास्ता साफ
Share:

इंदौर : मध्यप्रदेश के औद्योगिक नगर इंदौर में फिनटेक सिटी बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बैठक के दौरान परियोजना के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके बाद परियोजना जल्द ही आकार लेना शुरू कर देगी।

जानकारी देते हुये इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि फिनटेक सिटी का विकास सुपर काॅरिडोर पर किया जायेगा और इसके लिये प्राधिकरण की तरफ से 52 एकड़ जमीन मुहैया कराई जा रही है। लालवानी के अनुसार योजना पूर्ण होने के बाद करीब 70 हजार से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

शुक्रवार को भोपाल में संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री ने परियोजना को आर्थिक रूप से लाभकारी होने की बात पर जोर दिया ओर यह भी कहा कि फिनटेक सिटी का आदर्श माॅडल बनाया जायें। विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री ने बैठक में संबंधित कार्रवाई को समय सीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिये है। बताया गया है कि फिनटेक सिटी में करीब 1500 करोड रूपये का निवेश प्रस्तावित किया गया है।

जब कोहली-कोहली की आवाज से गूंज उठा इंदौर का होलकर स्टेडियम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -