भरवा करेला की यह रेसिपी स्वस्थ के लिए है उपयोगी
भरवा करेला की यह रेसिपी स्वस्थ के लिए है उपयोगी
Share:

स्वस्थ की दृष्टि से करेले का सेवन लाभदायक होता है और आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसकी रेसिपी। 

आवश्यक सामग्री : 

करेला_Bitter Gourd – 9-10 (छोटे साइज़ के),

प्याज_Onion – 02 नग (कटा हुआ),
सरसों का तेल_Mustard oil – 04 बड़े चम्मच,
धनिया पाउडर_Coriander powder – 02 छोटे चम्मच,
सौंफ पाउडर_Fennel powder – 02 छोटे चम्मच,
अमचूर पाउडर_Amchur powder – 01 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर_Red chilli powder – 1/2 छोटा चम्मच,
हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 1/2 छोटा चम्मच,
जीरा_Cumin seeds – 1/2 छोटा चम्मच,
हींग_Asafoetida – 01 चुटकी,
नमक_Salt – स्वादानुसार।

बनाने की विधि 


भरवां करेला बनाने के लिए सबसे पहले करेलों को ठीक से धो लें। इसके बाद उन्हें चाकू की मदद से खुरच कर छील लें। छीलन में 1/2 छोटा चम्मच नमक डाल कर मिला लें और 15 मिनट के लिए रख दें। अब इसमें छिले हुए करेलों को लम्बाई में एक ओर से इस तरह काटें, कि दूसरी ओर से वह जुड़ा रहे। चाकू की मदद से करेले के अंदर के बीज और गूदा पूरी तरह से निकाल दें। इसमें से बीज को अलग कर दें और गूदा को एक बाउल में रख लें।अब पिसा नमक लेकर करेलों के अंदर और बाहर की ओर लगा दें और 30 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद इन्हें धो लें। साथ ही करेलों की छीलन को भी 2-3 बार पानी से धो लें। एक छोटी कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें हींग और जीरा डालें और भून लें। इसके बाद तेल में कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें। प्याज भुनने के बाद कढ़ाई में हल्दी, धनिया और सौंफ पाउडर डालेें और हल्का सा चलाते हुए भून लें।अब कढ़ाई में करेले का गूदा, छीलन, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालें और चलाते हुए 6-7 मिनट तक भून लें। इसके बाद गैस बंद कर दें। इसके बाद मसाले को ठंडा कर लें और करेलों के अंदर समान रूप से भर दें। अब एक तरफ कढ़ाई में 3 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर आंच कम कर दें। करेलों को कढ़ाई में संभाल कर रख दें और उसे ढ़क कर 5-6 मिनट पका लें। 5-6 मिनट के बाद ढ़क्कन खोलें और करेलों को पलट दें। अब आंच को मीडियम पर कर दें और ढ़क्कन बंद कर 5-6 मिनट और पका लें। 5-6 मिनिट के बाद ढ़क्कन हटा कर देखें। करेलों का जो हिस्सा सही से न सिका हो, उसे पलट कर नीचे कर दें। इसी तरह कम सिके करेले बीच में और ज्यादा सिके करेले किनारे कर दें और एक बार फिर उसी तरह से ढ़क कर सेंक लें।

अगर लेना है चटपटे स्वाद का मजा तो, अभी घर में बनाएं अरबी की कढ़ी

नवरात्रि में माता को खिलाये 'खीर कदम', विधि है बहुत आसान

Recipe : नवरात्र में बनाएं फलाहारी चीला, बदलेगा टेस्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -