style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : दो भारतीय महिला निशानेबाजों को एयरलाइन कंपनी की लापरवाही की वजह से बैंकॉक में पूरी रात एयरपोर्ट पर बितानी पड़ी. बता दे शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर वापस कोरिया से आ रही हीना सिद्धू और अंजलि भागवत को बैंकॉक में फ्लाइट बदलनी थी.
लेकिन जेट एयरवेज के अधिकारियों ने उनके शूटिंग के हथियारों के कागजात पूरे नहीं होने का हवाला देते हुए दोनों को जाने की इजाजत नहीं दी, जबकि इन्हीं कागजातों के साथ दोनों कोरिया से बैंकॉक बिना किसी परेशानी के पहुंची थीं. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त दोनों निशानेबाजों ने भूखे-प्यासे एयरपोर्ट पर रात बिताई.
अगले दिन एयर इंडिया की फ्लाइट से उन्हीं कागजातों और हथियारों के साथ वापस आ गई. दोनों के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी ने उनके टिकट का पैसा तक वापस नहीं किया है. सोशल मीडिया पर इस मामले में हीना और अंजलि को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है.