इस तरह के फैशन ट्रेंड अपना कर खुद को बनाएं स्टाइलिश
इस तरह के फैशन ट्रेंड अपना कर खुद को बनाएं स्टाइलिश
Share:

फैशन की इस दुनिया में आपको ट्रेंड के अनुसार चलना बहुत जरुरी है. फैशन के साथ अपडेट होना बहुत जरुरी है. फैशन के इस दौर में सभी का अपना एक स्टाइल फंडा होता है जो उसके व्यक्तित्व की पहचान बनता है. कई वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ खुद को कंफर्टेबल महसूस करते हैं तो कई भारतीय परिधान को ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना लेते हैं. फैशन स्टाइल जो भी हो लेकिन आप बैलेंस करके चलना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप कूल नज़र आ सकती हैं. इसी तरह का ट्रेंड आजकल चलन में है.

* अगर आप क्रिएटिव माइंड वाली हैं तो आप इंडियन डे्रसेस में पैच वर्क लगा कर, कढ़ाई कर, मिरर वर्क द्वारा लेसेज एक्सेसरीज लगा कर नए एक्सपेरिमेंट कर उसे नया लुक दे सकती हैं. बस एक्सपेरिमेंट ऐसा हो जो फूहड़ न लगे.

* लैगिंग्स व स्लैक्स का फैशन है उसके साथ छोटी कुर्तियां, हिप्स तक वाली या टॉप जो हिप तक लंबे हो उनके साथ पहन सकते हैं. उसके साथ फ्लैट चप्पल, मौजरी पहनी हो तो व्यक्तित्व में चार चांद लगेंगे.

* जीन, सलवार या लैगिंग के साथ हिप लैंथ वाली टाप या कुर्ते के साथ खूबसरत स्टोल आपको स्टायलिश लुक देगा.

* चूड़ीदार के साथ और सलवार के साथ चुन्नी पहनना अच्छा लगता है. अगर आप स्लैक्स और जींस पहनती है तो स्टोल या स्कार्फ लें. इससे आप आधुनिक लगेंगी.

* प्लास्टिक की विभिन्न ज्योमिट्रीकल डिजाइन की रंग बिरंगी और मेटेलिक चूडिय़ां जो जींस टॉप, कुर्ते जींस, सलवार कमीज और चूड़ीदार लैगिंग्स के साथ टे्रंडी लगेंगी.

* लैगिंग्स, चूड़ीदार, सलवार के साथ फ्लैट रंग बिरंगी चप्पलों और मौजरी का अपना अंदाज है. मेकअप में हल्की लिपस्टिक और आईलाइनर स्मार्ट लुक देता है.

इन ड्रेस पर भी बेल्ट का यूज़ कर सकती हैं आप, ऐसे लें नया लुक

फैशन ट्रेंड के अनुसार अपनाएं ऑफ शोल्डर ड्रेस, ऐसे बदलेगा लुक

कॉटन की साड़ी की पहनने का ट्रेंडिंग स्टाइल, इस तरह करें कैरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -