धान की कीमत न मिलने से किसान नाराज
धान की कीमत न मिलने से किसान नाराज
Share:

रायपुर : धान की कीमत नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को रायपुर के रामानुजगंज में सहकारी बैंक की शाखा में ताला लगा दिया. किसान को अब तक नवंबर-दिसंबर 2017 में बेचे गए धान की कीमत नहीं मिल पायी है. इस मामले में क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह ने अपेक्स बैंक का निरीक्षण किया. 

विधायक बृहस्पति सिंह और किसानों से अपेक्स बैंक के एमडी और नोडल अधिकारी ने चर्चा भी की. चर्चा के बाद बैंक अधिकारियों ने कहा कि उनके पास किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है. दअरसल किसान बुधवार को अपना पैसा मांगने बैंक पहुंचे थे. बैंक ने जब किसानों को पैसा देने में असमर्थता जताई तो नाराज किसानों ने रामानुजगंज के सहकारी बैंक में विधायक बृहस्पति सिंह की मौजूदगी में अधिकारी, कर्मचारियों को बाहर निकाल कर शाखा में ताला लगाकर चाबी थाने में दे दी.

चुनावी साल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी वैसे ही राज्य सरकार को घेरने का कोई अवसर छोड़ नहीं रही है. ऐसे में किसानों का पक्ष लेते हुए कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों से पूरे प्रदेश के किसान परेशान है.

सुपेबेड़ा से लौटकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जलसंकट का मुद्दा उठाया

टॉयलेट टैंक सफाई में बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौत

पुलिसकर्मी वेतन वृद्धि सहित चाहते हैं अन्य सुविधा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -