न्यूयॉर्क : कहते है जब पैसा आता है, तो अपने साथ सुरक्षा की चिंता का भाव भी ले आता है। फेसबुक के संस्थापक दुनिया की मशहूर और ताकतवर शख्सियतों में शामिल है। फेसबुक इंक के अनुसार, बीते साल जकरबर्ग की सुरक्षा में कुल 4.26 मिलियन डॉलर यानि 28 करोड़ 30 लाख खर्च किए गए।
बीते तीन वर्षो में जकरबर्ग की सुरक्षा में खर्च की गई राशि है 83 करोड़ रुपए। यह पहली बार है जब कोई सोशल नेटवर्किंग साइट ऐसे खर्च का ब्योरा सार्वजनिक कर रही है। स्टैंडर्ड एंड पुअर्स की 500 कंपनियों वाली सूची में वित्त वर्ष 2015 के लिए फाइल की गई प्रॉक्सी स्टेटमेंट के आधार पर फेसबुक टॉप पर रही है।
कंपनी ने बताया है कि वो हमारे फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ है औऱ इस अहम पद पर होने की वजह से पैदा होने वाले खतरों से उन्हें बचाने के लिए यह रकम खर्च की गई है। ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, जकरबर्ग दुनिया के आठवें सबसे अमीर इंसान है।
उनकी कुल संपत्ति 47 बिलियन डॉलर यानि 31 खरब है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ओरेकल कॉर्पे ने अपने एग्जक्यूटिव चेयरमैन लैरी एलिसन की सुरक्षा में 8 करोड़ 63 लाख रुपए खर्च किए और एमजॉन ने अपने सीईओ जेफ बेजॉस की सुरक्षा पर 10 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च किए।
इसके अलावा वॉरेन बफे की सुरक्षा पर 2 करोड़ 45 लाख और एप्पल के टिम कुक की सुरक्षा पर 1 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च किए गए। बीते वर्ष अगस्त में यूएस सिक्योरिटीज कमीशन ने फेसबुक से पूछा था कि सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले खर्च का ब्योरा क्यों नहीं दिया गया। इसी के बाद फेसबुक ने यह जानकारी पब्लिकली अनाउंस की है।