Envent ने लांच किया नया ब्लूटूथ साऊंड सिस्टम
Envent ने लांच किया नया ब्लूटूथ साऊंड सिस्टम
Share:

हाल ही में कंप्यूटर स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी Envent ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास पेशकश की है. जिसके तहत Envent ने  Horizon 701 वुफर एनेबल्ड साउंड बार लांच किया है. इसकी कीमत 5,999 रुपए है लेकिन इसे अॉफर के तहत अमेजन इंडिया पर 4,199 रुपए कीमत में उपलब्ध किया गया है. वही यह साउंड सिस्टम ब्लूटूथ से लेस है.

इसमें  मैट फिनिश के साथ सिस्टम में कंपनी ने LED रिंग डायल दिया दिया गया है, जो गाने के चलने के अनुसार रंग बदलेगा. इसके साथ मिलने वाले रिमोट को यूजर 10 मीटर की रेंज तक आसानी से चला सकते हैं.

Envent द्वारा लांच किये गए इस साउंड सिस्टम Horizon 701 में  वायरलैस डिवाइस के द्वारा भी सांग्स प्ले किये जा सकते है. इसी के साथ ही USB ड्राइव (32GB तक स्पेर्ट) और AUX केबल से भी यूज कर सकते हैं. यह 60W आऊटपुट देता है. वही इसमें 3-इंच फुल रेंज ड्राइवर और 5.25 इंच बॉस ड्राइवर लगा है.

सिनेमा हाल जैसा अनुभव देगे यह स्पीकर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -