क्रिकेट जगत से आई दुखद खबर, इस क्रिकेटर की 2 वर्षीय बच्ची ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है. इंग्लैंड के क्रिकेटर मैट डन की नन्ही बेटी फ्लोरेंस अब इस संसार में नहीं रहीं. दो वर्षीय फ्लोरेंस मिर्गी (Epilepsy) बीमारी से ग्रसित थीं. फ्लोरेंस के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा करते हुए इस दुखद खबर की जानकारी दी है.

इंस्टाग्राम पर एक अलग बयान में फ्लोरेंस के पेरेंट्स ने लिखा कि, 'हमारी बेटी ने खूबसूरत पंख प्राप्त किए और SUDEP (मिर्गी से मौत) से हार गईं. इस घड़ी में शब्दों को खोज पाना लगभग असंभव है. तुम हमें अविश्वसनीय रूप से बहुत प्यार करती थी और तुमने इतने सारे जीवन पर जो छाप छोड़ी है, वह देखने लायक है. तुमने जिस भी कमरे में प्रवेश किया, उसे रोशन कर दिया. हमें तुम पर सदा गर्व रहेगा.' वहीं, सरे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मैट डन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फ्लोरेंस की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया कि, 'तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी.' सरे के क्रिकेट डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट ने बयान में कहा कि, 'फ्लोरेंस के देहांत के बारे में सुनकर हम सभी पूरी तरह से टूट गए हैं और हमारी शुभकामनाएं पूरे डन परिवार के साथ हैं. हम मैट डन और जेसिका को वो सभी मदद प्रदान करेंगे, जो हम कर सकते हैं.'

बता दें कि, 30 वर्षीय मैट डन ने इंग्लैंड के लिए अबतक पदार्पण नहीं किया है, मगर वह इंग्लिश अंडर-19 और इंग्लैंड लॉयन्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. तेज गेंदबाज मैट डन ने 2010 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने से लेकर अब तक कुल 43 मैचों में 36.21 की औसत से 117 विकेट लिए हैं. मैट डन ने बीते 11 वर्षों में 18 लिस्ट-ए और 23 टी20 मुकाबलों में भी सरे का प्रतिनिधित्व किया है.

Ind Vs Aus: रोहित शर्मा आए तो कौन जाएगा बाहर ? सूर्या और ईशान किशन पर लटकी तलवार

'अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते लोग, तो..', ये क्या बोले हरभजन सिंह ?

इस मशहूर क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं राम चरण, बोले- 'मैं उनके जैसा ही दीखता हूं'

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -