खूबसूरत है जिंदगी ख्वाब की तरह
जाने कब टूट जाये कांच की तरह
हमें न भूलना किसी सपने की तरह
अपनी यादो में संभलकर रखना
एक सपने की तरह
मत पूछो उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया कि,
सांस भी रुक गयी और
जान भी ना गई
खूबसूरत है जिंदगी ख्वाब की तरह
जाने कब टूट जाये कांच की तरह
हमें न भूलना किसी सपने की तरह
अपनी यादो में संभलकर रखना
एक सपने की तरह
मत पूछो उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था
उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया कि,
सांस भी रुक गयी और
जान भी ना गई